हिमाचलः घर के लिए छुट्टी पर निकला CISF का जवान, रास्ते में बेसुध होकर गिरा, गई जान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित घुमारवीं से बहुत ही दुखद करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक सीआईएसएफ जवान छुट्टी के लिए अपने घर के निकला था की रास्ते में अचानक से बेसुध होकर सड़क किनारे गिर गया। जिसे मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ेः- 35 वर्षिया युवक ने लगाया फंदा

इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मृतक जवान की पहचान रमेश चंदेल पुत्र नत्था सिहं चंदेल निवासी गांव भंजाल जिला ऊना के तौर पर हुई है। मिली जानकरी के अनुसार मृतक जवान सीआईएसएफ में सलापड़ में अपनी सेवाएं दे रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जवान छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था। इस बीच वे किसी काम के सिलसिले में घुमारवी अस्पताल के पास रूका हुआ था। उसने अपना सामान भी वहां स्थित एक दुकान में रखवाया था। जिसके बाद वह शौचालय जाने के लिए अस्पताल की ओर निकला।

यह भी पढ़ेः- मोहम्मद रफीक हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश

इस दौरान अचानक से चक्कर खाकर वह सड़क किनारे गिर गया। वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया की जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही इस बारे में मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें। :-   ग्रामीणों ने की मांग रास्ते को जल्द खुलवाया जाए