अढ़ाई करोड़ वैक्‍सीन लगने से एक राजनीति पार्टी को चढ़ा बुखार : माेदी

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्‍ली

मैं कोई वैज्ञानिक या डॉक्‍टर नहीं हूं। मुझे इसकी ज्‍यादा जानकारी नहीं है। इसलिए मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि कल देशभर में अढ़ाई करोड़ से ज्‍यादा लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लगाई गई। इसके बाद वैक्‍सीन लगवाने वाले लोगों को बुखार आया ये हमने सुना, लेकिन अढ़ाई करोड़ वैक्‍सीन लगने के बाद कल रात 12 बजे के बाद राजनीतिक पार्टी को रिएक्‍शन आया, उनको बुखार चढ़ गया। इसका कोई लॉजिक हो सकता है क्‍या? इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के हेल्थकेयर वर्कर्स और कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है।

यह भी पढ़ें : पानी की किल्लत को लेकर रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये बहुत बड़ी बात है। इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई। इस दौरान एक समाजसेवक से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश को अगर अपने संकल्प सिद्ध करने हैं, तो हमारी कोशिशों में सबके प्रयास भी बहुत ज़रूरी है। आपके प्रयास से गोवा ने वैक्सीनेशन में उपलब्धी हासिल की। आपकी तरह समाज सेवा करने वाले लाखों लोग हैं। मैं आपको बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने एक डॉक्‍टर से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने सुना है कि कोरोना रोधी वैक्‍सीन लेने के बाद कुछ लोगों को इसका रिएक्‍शन होता है और उन्‍हें बुखार भी आ जाता है।

ऐसा भी सुनने को मिला है कि कुछ लोगों को बहुत तेज बुखार आ जाता है और वह अपना मानसिक संतुलन तक खो सकते हैं। मुझे खुशी है कि इस पावन दिन से पहले गोवा के लोगों ने अपने हाथों पर ‘जीवन रक्षा सूत्र’ यानी वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर लिया है। बीते कुछ महीनों में गोवा ने भारी बारिश, साइक्लोन, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ भी बड़ी बहादुरी से लड़ाई लड़ी है। इन प्राकृतिक चुनौतियों के बीच कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को बनाए रखने के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स का, स्वास्थ्य कर्मियों का, टीम गोवा का मैं अभिनंदन करता हूं।

उन्‍होंने कहा कि ये बहुत चर्चा में नहीं आया, लेकिन भारत ने अपने वैक्सीनेशन अभियान में टूरिज्म सेक्टर से जुड़े राज्यों को बहुत प्राथमिकता दी है। प्रारंभ में हमने कहा नहीं क्योंकि इस पर भी राजनीति होने लगती। लेकिन ये बहुत जरूरी था कि हमारे टूरिज्म डेस्टिनेशंस खुलें। गोवा के मुख्यमंत्री भी संवाद सम्मेलन में शामिल हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हमने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ को 100 प्रतिशत पूरा कर दिया है। आपसे और केंद्र सरकार से सहयोग मिला इसलिए हम यह कर पाए। हमने लगभग 42 प्रतिशत कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक दी है। हमने वैक्सीन की बर्बादी बिल्कुल भी नहीं की है। इससे पहले गोवा के मुख्‍यमंत्री ने बताया कि यह बड़ी खुशी की बात है कि मेरा मंत्रिमंडल सचिवालय से सीधे प्रधानमंत्री से बातचीत करेगा।

वह उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा कलेक्ट्रेट के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से भी बात करेंगे। साथ ही पीएम मोदी राज्य के छह मुख्य स्थानों के लाभार्थियों से भी बात करेंगे। वह कोरोना वैक्‍सीन की पहली खुराक के 100 फीसद टीकाकरण और राज्य में विकास के लिए गोवा को बधाई देंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का गोवा में सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत और नगर पालिकाएं सीधा प्रसारण कर रही हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।

http://https://youtu.be/LWPZfyIacyU