कांगड़ा में ऑटो कंपनी रिनॉल्ट द्वारा एक्सचेंज मेले का शुभारंभ

Inauguration of exchange fair by auto company Renault in Kangra

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
ऑटो कंपनी रिनॉल्ट महाराजा कार प्राइवेट कंपनी लिमिटेड कांगडा द्वारा कांगडा में कार ऐक्सचेज मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ नगर पार्षद अशोक शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर कंपनी के जीएम रविन्द्र ठाकुर के द्वारा अशोक शर्मा का स्वागत किया गया।

इस दौरान पार्षद अशोक शर्मा ने रिनॉल्ट कंपनी को कांगड़ा में मेला लगाने पर बधाई दी। इस दौरान उन्होने कहा कि ऐसे एक्सचेज मेले लगने से ग्राहकों को नई कार खरीदने की सुविधा मिलती है। जानकारी देते हुए कंपनी के जीएम रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि कंपनी ने अपनी सेल को बढ़ाने के लिए कांगड़ा में इस एक्सचेंज मेले का ऑफर लगाया है।

यह भी पढ़ेंः मंडी में जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं का अपनी मांगों को लेकर नहीं थम रहा प्रदर्शन


जहां ग्राहक कोई भी पुरानी कार लाकर रिनॉल्ट कंपनी की नई कार ले जा सकते है। उन्होंने कहा कि पुरानी गाड़ी पर वैल्यूऐशन भी अच्छे स्तर पर की जाएगी और ग्राहकों को मौके पर ही फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें विभिन्न प्रकार की फाइनेस कंपनियां भी मौजूद रहेगी।

जीएम रविन्द्र ठाकुर ने कहा कि यह मेला 15 से लेकर 19 मार्च तक जारी रहेगा। उन्होंने कांगड़ावासियों से अपील की है कि इस मौके का भरपूर फायदा उठाएं। तो अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जल्दी से कांगड़ा एमसी ग्रांउड में पहुंचकर इस मेले का लाभ उठाएं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।