समय पर पेंशन न मिलने से कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ किया रोष जाहिर

Employees expressed anger against the government for not getting pension on time

उज्जवल हिमाचल। मंडी
एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संगठन मंडी की मासिक बैठक में समय पर पेंशन न मिलने से कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष देखने को मिला। बुधवार को एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संगठन की मासिक बैठक अध्यक्ष अनूप कपूर की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक भवन जेल रोड़ में संपन्न हुई।

बैठक में समस्त पेंशनरों में समय पर पेंशन न मिलने पर रोष जाहिर किया। प्रधान अनूप कपूर ने बताया कि पेंशनरों का बुढ़ापे में एक मात्र सहारा पेंशन ही हैं। पर यह भी समय पर नहीं मिल रही हैं, उन्होंने कहा कि आज 15 तारीख गुज़र गई परन्तु पेंशनरों को अभी तक उनकी पेंशन नहीं आई हैं।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा में ऑटो कंपनी रिनॉल्ट द्वारा एक्सचेंज मेले का शुभारंभ


उन्होंने कहा कि कई मर्तबा यह मुद्दा उन्होंने वर्तमान सरकार के समक्ष भी रखा परंतु आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं दी गई तो फिर उन्हें भी सड़कों पर उतर कर आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।