हिमाचलः राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बनाये जा रहे है स्कूल स्तरीय संघः अश्मिता ठाकुर

Himachal: School level associations are being formed under the National Rural Livelihood Mission: Ashmita Thakur
हिमाचलः राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बनाये जा रहे है स्कूल स्तरीय संघः अश्मिता ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। भाम्बला
खंड विकास अधिकारी गोपालपुर अश्मिता ठाकुर (Ashmita Thakur) ने स्वयं सहायता समूह अप्पर बरोट में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि विकास खंड गोपालपुर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को ग्राम संगठन के साथ जोड़ा जा रहा है और ग्राम संगठनों को स्कूल स्तरीय संघ के साथ जोड़ा जा रहा है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः रणजीत सागर डैम में मिले 3 दिनों से लापता युवक

उन्होंने बताया कि अब तक चार स्कूल स्तरीय संघ फतेहपुर, खुडला, भदरवाड़ व बीडीओ ऑफिस गोपालपुर स्थित सरकाघाट में गठित किए जा चुके हैं। हर स्कूल स्तरीय संघ में दस-दस पंचायतों के ग्राम संगठनों को संगठित कर स्कूल स्तरीय संगठन बनाये गए है तथा अब राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में स्कूल स्तरीय संघ ही अपने अधीन आने वाले ग्राम संगठनों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे और जो भी फंड राष्ट्रीय आजीविका मिशन में आएगा वो स्कूल स्तरीय संगठन के माध्यम से ही ग्राम संगठनों में वितरित होगा। उन्होंने बताया कि अब सभी स्वयं सहायता समूहों का ग्राम संगठनों के साथ जुड़ना और हर ग्राम संगठन का स्कूल स्तरीय संगठन के साथ जुड़ना अनिवार्य है।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।