हिमाचलः रेनबो में म्यूजिकल सरगम का हुआ आयोजन

Himachal: Musical Sargam organized in Rainbow
हिमाचलः रेनबो में म्यूजिकल सरगम का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां (Rainbow International School Nagrota Bagwan) में आज म्यूजिकल सरगम का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के कक्षा दूसरी से कक्षा पॉंचवीं तक के बच्चों ने भाग लिया, इस कार्यक्रम को विभिन्न चरणों में किया गया। पहले चरण में बच्चों का ऑडिशन किया गया फिर क्वार्टर फाइनल, सेमी सफाइनल और अंत में फाइनल हुआ।

जिसमे सोलो डांस, सोलो सोंग और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट आदि शामिल थे। कार्यक्रम को दो चरणों में रखा गया, पहले चरण में कक्षा दूसरी से पाँचवीं व दूसरे चरण में कक्षा छठी से कक्षा नवमीं तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पहले दिन लगभग 100 बच्चे फाइनल में पहुंचे, जिसमें ग्रुप एक में कक्षा दूसरी व तीसरी, ग्रुप 2 में कक्षा चौथी व पाँचवी के बच्चों ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ग्रुप-1 में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में कक्षा तीसरी रोज के अस्तित्व व लोटस के अंकित को प्रथम स्थान, तीसरी रोज व लोटस के पर्व व अर्श को द्वितीय स्थान, तीसरी एस्टर के आयान व सौंदर्या तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त कक्षा दूसरी के यूवी, तनिष्क व जिहान को सांत्वना पुरस्कार मिला।

सोलो सॉन्ग में तीसरी रोज़ के शोभित प्रथम, तक्षे द्वितीय स्थान व दूसरी कक्षा के रिज़ुल तृतीय स्थान पर रहे। दूसरी ट्यूलिप के हरिधान व अंयाश को सांत्वना पुरस्कार मिला, सोलो डांस में कक्षा दूसरी रोज की समायरा प्रथम, लोटस की आभ्या व तीसरी रोज़ की नायरा द्वितीय स्थान, कक्षा तीसरी रोज़ की आभ्या, धान्या व कक्षा दूसरी रोज की भार्गवी तृतीय स्थान, कक्षा दूसरी व तीसरी के अन्वी, काव्या, अनवी पठानियां, सनाया, अरिधि व वामिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बनाये जा रहे है स्कूल स्तरीय संघः अश्मिता ठाकुर

इसके अतिरिक्त ग्रुप 2 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में चौथी और पाँचवी लोटस के स्वरित और रुशील को प्रथम, पाँचवी के ही अंशुल और अर्शित द्वितीय, कक्षा चौथी के हर्ष ,सौम्या व पाँचवी का तन्मय तृतीय व पाँचवी के निशांत, अर्श, अयान, रियांश, लक्ष्या व अभिराज व चौथी के अर्शित को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सोलो सोंग में पाँचवी की शिवांगी व चौथी के नक्ष प्रथम, पाँचवी के दार्शील द्वितीय, चौथी का युवान तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त पाँचवी के अथर्व, शरण्या, कुमुद को सांत्वना पुरस्कार मिला। सोलो डांस में कक्षा पाँचवी के नक्षित प्रथम, चौथी की शनाया द्वितीय, पाँचवी की काशवी और तनीषा तृतीय व चौथी के सानिध्य, सुनिधि, एलिजा, रिधिमा, सेहज, अभिनव, ईशानी व आवनी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने अभिभावकों व वहां पर उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही उन्होंने विजय प्रतिभागियों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने से बच्चों को मंच पर आने का सुनहरा अवसर मिलता है।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।