हिमाचलः स्कूटी चालक की सड़क दुर्घटना में गई जान

उज्जवल हिमाचल व्यूरो। सोलन

सोलन के रबोन में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राहुल नमक युवक किसी काम से रबोने अंजी की तरफ स्कूटी नंबर एचपी 64-7876 पर जा रहा थाकी अचानक रबोने के पास उसका एक्सीडेंट हो गया। जिस वजह से राहुल की मोक पर ही की जान चली गई। लोगो की माने तो राहुल की स्कूटी किसी चीज से टकराई थी जिस वजह से काफी आवाज हुई थी। वही एक एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 18 बी 9725 भी मोके पर रुकी हुई थी जो की शिमला ने नाहन पांवटा साहिब की तरफ जा रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी प्रभारी पुलिस चौकी सपरून हरदेव सिंह व् थाना सदर प्रभारी रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ेः बढ़ती पर्यटकों की संख्या के बीच कोरोना मामलो में आई तेजीए सीएम ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा गया है। मृतक राहुल गांव किलर तहसील किलर पांगी चंबा के रूप में हुई है मृतक अपने परिवार के साथ सोलन के रबोने में ही रहता था। वही एसपी सोलन अभिषेक यादव ने भी मोके पर पहुंचकर मुआयना किया। एसपी अभिषेक यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि स्कूटी चालक की सड़क हादसे में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृस्टि में ऐसा प्रतीत हो रहा है की स्कूटी पैराफिट से टकराकर अनयंत्रित होकर गिरी है। उन्होंने कहा हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है की हादसा किस वजह से हुआ है। ‘एसपी अभिषेक यादव’

add city hospital