ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की गई जान, मां गंभीर घायल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। सोलन

हिमाचल के नेशनल हाईवे 105 में ट्रक की चपेट में आने से पांच वर्ष की बच्ची की माैत और उसकी मां गंभीर रूप के घायल हाेने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ की तरफ से एक महिला व बच्ची स्कूटी पर सवार होकर बद्दी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह भुड़ बैरियर के पास पहुंचे, तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में 5 वर्ष की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पहले इलाज के लिए बद्दी के सिविल अस्पताल में लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।

अभी भी महिला की हालत पीजीआई चंडीगढ़ में गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। इस हादसे की पूरी वीडियो साथ लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह एक महिला बच्ची और बुजुर्ग महिला को स्कूटी पर लेकर बद्दी की ओर आ रही होती है।

जैसे ही वह भुड़ बैरियर के पास पहुंचती है, पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मार देता है और पिछले टायर महिला और बच्ची के ऊपर से निकल जातें है। कहीं न कहीं प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ अब हादसों का शहर बनता जा रहा है और क्षेत्र की सड़कें खून की प्यासी हो चुकी है। आए दिन क्षेत्र में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं और लोगों की सड़क हादसों में मौतें भी हो रही है।