हिमाचलः एसडीएम ने एनएसएस के स्वयं सेवियों को किया सम्मानित

हिमाचलः एसडीएम ने एनएसएस के स्वयं सेवियों को किया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। करस़ोग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोेग (GSSS Karsog) और राजकीय डिग्री महाविद्यालय करसोग (GDC Kasog) के 16 एनएसएस स्वयं सेवियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और सेवा भाव के लिए एसडीएम करसोग ओम कांत ठाकुर ने आज एक साधारण समारोह में सम्मानित किया।

एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित इस सम्मान समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 10 और डिग्री कॉलेज के 6 स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के इस अवसर पर एसडीएम ने करसोग क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एच.वाई. शर्मा को भी सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नूरपुर पुलिस ने नशा माफिया की 9 करोड़ 87 लाख की सम्पत्ति की जब्त


इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे है। मेले के दौरान इन स्वयंसेवियों ने सेवाभाव से कार्य करते हुए मेले के सफल आयोजन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। जिसके लिए सभी स्वयंसेवियों को प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह व पढ़ाई से संबंधित सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।

एसडीएम ने सभी स्वयंसेवियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी बच्चें खूब मेहनत करे और अपनी मंजिल को हासिल करे। उन्होंनेे बच्चों से भविष्य में भी अपने सेवा भाव को इसी तरह बनाएं रखते हुए समाज व देश के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने का भी आहवान किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त विकास अमित कल्थाईक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

संवाददाताः पीयूष शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।