हिमाचलः ऋषि शुकदेव की धरा सुकेत में मंत्रोच्चारण के संग आहुतियों के साथ ओम का हुआ शंखनाद

हिमाचलः ऋषि शुकदेव की धरा सुकेत में मंत्रोच्चारण के संग आहुतियों के साथ ओम का हुआ शंखनाद

उज्जवल हिमाचल। मंडी
ऋषि शुकदेव (Rishi Shukdev) की धरा सुकेत में वैभव लक्ष्मी यज्ञ मंत्रोच्चारण के संग डाली गई आहुतियों के साथ जैसे ही ओम का शंखनाद हुआ। समूचा आकाश श्रद्धालुओं के ओम के उच्चारण के साथ गुुंजायमान हो उठा। अवसर था सुंदरनगर के जवाहर पार्क में चल रहे सुधांशु महाराज के विराट सत्संग का।

सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस वैभव यज्ञ में आहूति डाली। इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं के साथ सुधांशु महाराज भी दिल्ली से विशेष रूप से पहुंचे विद्वान पंडितों के साथ मंत्रोच्चारण करते रहे। शुक्रवार को सुबह के भजन कीर्तन के बाद शुरू हुआ वैभव यज्ञ पंडाल में अंतिम पंक्ति तक उपस्थित श्रद्धालु द्वारा डाली गई आहूति के साथ संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एसडीएम ने एनएसएस के स्वयं सेवियों को किया सम्मानित

यज्ञ के पश्चात् उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तन, मन और धन से वैभव लक्ष्मी का पूजन करने वाले व्यक्ति के जीवन में हमेशा खुशहाली आती है। इससे जीवन में वैभव और सुख-समृद्धि का आगमन भी होता है और जीवन में संतुलन बना रहता है।

सुधांशु महाराज ने कहा कि जहां पर विधि विधान से भगवान का आह्वान करके पूजन किया जाता है। वहां पर दिव्य शक्तियां निवास करती हैं। यज्ञ के बिना पूजा अधूरी है। हवन सामग्री से उठने वाले धुएं से वहां के वातावरण में शुद्धि होती है और कष्ट कलेश दूर होते हैं।

विश्व जागृति मिशन सुंदरनगर मंडल के प्रधान प्यारे लाल गुप्ता ने कहा कि सत्संग कार्यक्रम रविवार को संपन्न होगा। इसी दिवस पूर्वाह्न कालीन सत्र के उपरांत पूर्णिमा दर्शन एवं गुरू मंत्र दीक्षा संस्कार भी होगा। उन्होंने लोगों से इस दिव्य सत्संग महोत्सव में भारी संख्या में आने के लिए आह्वान किया।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।