हिमाचलः शहीद सैनिक रोहिन कुमार को सेना मेडल

उज्जवल हिमाचल। नादौन

बहादुरी व अदम्य साहस के लिए गलोड़ के शहीद सैनिक रोहिन कुमार को सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सेना का प्रतिष्ठित सम्मान मरणोपरांत दिया गया है। अदम्य साहस और बहादुरी के लिए दिए जाने वाले इस सम्मान की सूचना क्षेत्र में मिलते ही लोग गर्व महसूस कर रहे हैं, हालांकि परिजनों व क्षेत्र के लोगों को इस बात का दुख है कि उनका प्यारा रोहिन आज यह खुशी बांटने के लिए उनके साथ नहीं है।

रोहिन गत वर्ष 1 अगस्त 2020 को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिला के बालाकोट सेक्टर की पाकिस्तान सीमा से सटे मेंढर क्षेत्र की अग्रणी चौकी पर तैनात थे। इसी दौरान पाकिस्तान सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अचानक इस चौकी की और फायरिंग आरंभ कर दी, जिसका रोहिन और उनके साथियों ने मुंह तोड़ जवाब दिया। परंतु पाकिस्तान की ओर से फेंका गया एक मोटार रोहन के पास आकर फट गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए और ज्यादा चोट आने के कारण व शहीद हो गए।

मात्र 24 वर्ष के रोहिन 2016 में 14 पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। नवंबर 2020 में उनका विवाह होने वाला था, घर पर विवाह की तैयारियां चल रही थी और इस बीच रोहिन की शहादत की दुखद सूचना के बाद पूरा परिवार बुरी तरह टूट गया। रोहिन माता-पिता का इकलौता बेटा था उसकी बहन का विवाह हो चुका है। रोहिन के पिता रसील कुमार ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही फौज में जाना चाहता था, उन्होंने कहा कि पूरे परिवार को रोहन की बहादुरी पर गर्व है।