राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। इसमें कॉलेज की प्राचार्या प्रोफ़ेसर सुनीता सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित व स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ पवन कुमार और डॉ माधवी जोशी के द्वारा इस सात दिवसीय विशेष शिविर कि विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी गई।

उन्होंने बताया कि इस विशेष शिविर में स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय में साफ़-सफाई, फूलों कि क्यारियां बनाई तथा मैदान को समतल किया और पेड़-पाैधों की कटाई-छंटाई हराबाग और महाविद्यालय में पाैधारोपण किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के आखिरी दिन स्वयंसेवियों ने स्वच्छता रैली निकाली तथा कूड़ा उठाया और ऑडिटोरियम के आसपास सफाई की और फूल लगाए गए। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर सुनीता सिंह ने स्वयंसेवियों और राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ पवन कुमार और डॉ माधवी जोशी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।