हिमाचलः कांगड़ा में होगा सात दिवसीय मिंजर मेले का आयोजन

Himachal: Seven-day Minjar fair will be organized in Kangra
हिमाचलः कांगड़ा में होगा सात दिवसीय मिंजर मेले का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विकास खंड कांगड़ा (Kangra) के तहत पड़ती पंचायत जमानाबाद में 24 जुलाई से 30 जुलाई तक सात दिवसीय मिंजर मेला का आयोजन किया जा रहा है, इसको लेकर मिंजर मेला कमेटी जमानाबाद की आज एक बैठक कमेटी प्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में की गई।

बैठक में मेले विभिन्न खेलों, सांस्कृतिक संध्याओं बारे विचार-विमर्श भी किया गया। इसके साथ ही इस बार मिंजर मेला में सर्वसम्मति से और अध्याय जोड़ा गया, वह है कांगड़ा मिंजर अवार्ड। कमेटी प्रधान ने बताया कि कांगड़ा मिंजर अवार्ड में प्रदेश भर की महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः NDRF की टीम ने 400 पौधों का किया पौधारोपण

इस कड़ी में जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं, चाहे वह समाजसेवा का क्षेत्र को, फिल्मी जगत, युवाओं को नशे से दूर करने व अन्य में ट्रेनिंग देने वाले हो, उच्च पदों पर सेवानिवृत्त हुए हो या फिर मेधावी बच्चे हों, उन्हे इस मिंजर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार की खेलें जैसे कबड्डी, वालीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व महिलाओं के लिए रस्साकशी, म्यूजिक चेयर रेस सहित कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है और मेले में दो स्टार नाइटों का आयोजन भी किया जाएगा।

जिसमें प्रदेशभर के नामी-गिरामी कलाकार इन स्टार नाइटों की शोभा बढ़ाएंगे। कमेटी प्रधान ने कहा कि हिमाचल में दो जगह ही मिंजर मेला का आयोजन किया जाता है, पहला अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला चंबा और दूसरा कांगड़ा की ग्राम पंचायत जमानाबाद में आयोजित होता है और यह मेला पिछले लगभग 40 वर्षों से आयोजित हो रहा है। प्रधान ने सभी क्षेत्रावासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाएं। इस बैक में मिंजर मेला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।