हिमाचल: डेढ़ साल से बनाया जा रहा स्कूल का डंगा गिरा

स्कूल को भारी नुकसान, अभी अंडर कंस्ट्रक्शन था कार्य

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटाहनी में डंगा गिरने से शिक्षा विभाग को भारी नुकसान हुआ है। बरसात के मौसम में इसके गिरने से वहां बनाए गए शौचालय भी गिर गए जिस कारण स्कूल प्रशासन के सामने अब बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। 10 लाख की लागत से इस डंगें का पिछले डेढ़ साल से ज्यादा से कार्य चल रहा था लेकिन अभी तक भी यह कंप्लीट नहीं हो पाया था।

अंडर कंस्ट्रक्शन होने के कारण बरसात के इस मौसम में इसके गिरने से यदि बारिश लगातार होती रही तो स्कूल परिसर में बनाया गया स्कूल का भवन भी नुकसान के दायरे में आ सकता है। शिक्षा विभाग ने इसके निर्माण कार्य का जिम्मा पीडब्ल्यूडी को सौंपा था वहां से आगे टेंडर किया गया था। यहां जो शौचालय गिरे हैं वह लेडिज स्टाफ और छात्राओं के लिए थे।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः NDRF की टीम ने 400 पौधों का किया पौधारोपण

इस डंगे के निर्माण कार्य के आसपास पानी की निकासी ना होने के कारण यह गिर गया। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने डिजास्टर मैनेजमेंट और अधिकारियों को एक रिपोर्ट बनाकर भेजी है। उसके गिरने से सवाल यह पैदा हो गए हैं कि आखिर समय रहते इसे बारिश से बचाने के लिए उचित उपाय क्यों नहीं किए गए और लगातार इसका निर्माण कार्य देरी से क्यों होता रहा। क्या मौके पर नियमों के तहत कार्य हुआ है या नहीं यह जांच का विषय है।

डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन शकुंतला देवी का कहना है कि 10 लाख का टेंडर किया गया था इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया था आगे से टेंडर प्रक्रिया हुई है। स्कूल को भारी नुकसान हुआ है। शौचालय गिर चुके हैं अब इसके लिए समस्या ज्यादा पेश आएगी। इनके गिरने को लेकर डिजास्टर मैनेजमेंट और अधिकारियों को एक रिपोर्ट सौंप दी गई है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।