हिमाचल : 10वीं की परीक्षा में शिखा व दिव्या ने रही अव्वल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

5 जुलाई को हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का नतीजा घोषित किया गया। जिसमें सात पैरामीटरों एवं पूर्व परीक्षाओं के आकलन के आधार पर शिखा चौधरी ने 700 में से 635 अंक हासिल कर राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा में प्रथम स्थान हासिल किया।द्वितीय स्थान संजना(594) और तृतीय खुशबू (586) रही। शिखा चौधरी के पिता केवल कुमार तथा माता संजना कुमारी ने बहुत ही खुशी व्यक्त की तथा ठाकुरद्वारा स्कूल का बहुत धन्यवाद किया जो बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य कलात्मक गतिविधियां भी करवाते हैं जिसे बच्चों का सर्वांग विकास होता है। मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा तथा अन्य अध्यापकों जैसे राजीव डोगरा,रविंद्र कुमार,ज्योति प्रकाश,आमीन चंद,सुनील कुमार,राकेश कुमार, प्रवीन लता मैडम ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

वहीं, दसवीं के छात्रों के प्रमोट करने के बाद परिणाम की उत्सुकता इतनी नहीं थी। लेकिन सात पैरामीटरों एवं पूर्व परीक्षाओं के आकलन के आधार पर दिव्या ने 700 में से 671 अंक हासिल कर रावमा पाठशाला दौलतपुर में प्रथम स्थान हासिल किया। परीक्षाएं सामान्य होतीं और मेरिट सूची जारी होती तो कहानी और भी दिलचस्प हो सकती थी जिसकी टीस हमेशा रहेगी। द्वितीय स्थान पर रहे अभिनव(666) और तृतीय शुभम (603) स्थान पर रहे। स्कूल के प्रिंसीपल व अध्यापकों ने सभी अच्छे अंक लेकर आए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी।