शिमला में महिला नशा तस्कर के घर पर मिला ढाई लाख से ज्यादा कैश, पुलिस कर रही पूछताछ

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी की सदर पुलिस टीम ने नशे के अवैध कारोबार में शामिल रही एक महिला के घर से 2,59,600 रुपया बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डाउनडेल बस्ती में एक महिला नशे के कारोबार में संलिप्त रही है। उसके यहां गुप्त सूचना के आधार पर घर की तलाशी ली गई। इस दौरान रुपया बरामद किया गया है।

इस मामले में उक्त महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि यह रुपया उनके पड़ोसी का है। पुलिस अब इस संबंध में महिला की बैंक डिटेल खंगाल रही है। हालांकि, अभी तक महिला पुलिस को कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं दे पाई है। इससे पहले भी पुलिस ने महिला के घर से नगदी और नशे का सामान बरामद किया था।इनकम टैक्स विभाग को सौंपेंगे रकम: पुलिस को शक है कि जो रुपया इस महिला के घर से बरामद हुआ है, उसका संबंध नशे के कारोबार से जुड़ा हो सकता है। पुलिस अब इस नकदी को इनकम टैक्स विभाग को सौंपेगी। महिला से फिलहाल पूछताछ चल रही है।

पूरी तरह से अवैध तरीके से बसाई गई डाउनडेल बस्ती को अपराध बस्ती के नाम से जाना जाता है। हालांकि ,शुरू में कुछ लोग शराब की तस्करी करते थे, लेकिन धीरे-धीरे इन्होंने चोरियां और बाद में अन्य अपराध करना शुरू कर दिया। इस छोटी से बस्ती के लोगों पर करीब 100 केस दर्ज है।

इन मामलों में चोरियां, अवैध शराब और एनडीपीएस एक्ट के मामले हैं। एसपी डॉ. मोनिका ने बताया को डाउनडेल में एक महिला तस्कर के घर से नगदी बरामद की गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बता दें कि इस साल अभी तक शिमला शहर में 127 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।