हिमाचल: शिमला पुलिस ने दिल्ली में दबोचे चिट्टा तस्कर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला में बीते दिनों तारादेवी में चिट्टे के साथ  पकड़े दो युवकों से पूछताछ के बाद दिल्ली से चिट्ठा तस्कर को पुलिस ने  गिरफातर कर लिया और उसे शिमला ले आई हैं। दोनों युवकों को दस सितंबर को तार देवी से चिट्टे के साथ पुलिस ने पकड़ा था और पूछताछ में उन्होंने दिल्ली से चिट्ठा लाने की बात कही थी, जिसके बाद शिमला पुलिस की टीम दिल्ली गई और दिली के निहाल बिहार से सेनिगल निवासी को धर दबोजा।

डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने कहा कि तारा देवी में पकड़े चिट्ठा तस्करों ने दिल्ली से चिट्ठा लाने की बात कबूली थी और उनके दिए पाते पर  पुलिस की टीम दिल्ली भेजी गई थी और वहां से सेनिगल निवासी को गिरफातर किया गया। उन्होंने कहा कि जिला में नशे के खिलाफ पुलिस सख्ता है और हर रोज तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है।