हिमाचलः बारिश का पानी दुकानों में घुसने से दुकानदारों को हुआ नुकसान, मौके पर सीपीएस ने लिया जायजा

हिमाचलः बारिश का पानी दुकानों में घुसने से दुकानदारों को हुआ नुकसान, मौके पर सीपीएस ने लिया जायजा

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
नगर परिषद् बद्दी के वार्ड नंबर-4 में स्थित गोल मार्केट व पुरानी सब्जी मंडी में 2 दिन पहले हुई भारी बारिश से दुकानों में जलभराव होने के चलते जहां सभी दुकानदारों ने सीपीएस राम कुमार चौधरी को मौके पर बुलाकर स्थिति का जायजा दिलाया था।

वहीं सीपीएस के आदेशों के बाद नगर परिषद् ने आज मार्केट में सफाई अभियान चलाकर सभी नालियों को जेसीबी से साफ करवाया और साथ ही दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। मौके पर पहुंचे नगर परिषद् के ईओ ललित कुमार ने बताया कि सीपीएस राम कुमार चौधरी के आदेशानुसार जहां पिछले कई वर्षों से मार्केट की नालियों की सफाई नहीं की गई और दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक कचरा और दुकान का कचरा नालियों में भरे जाने के कारण जहां बारिश का पानी नालियों से ना गुजरकर सड़कों पर बहने के कारण दुकानदारों को नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः रिहायशी इलाके में खुल रहे शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

उसके बाद आज नगर परिषद् द्वारा सफाई अभियान के तहत सभी नालियों को साफ किया जा रहा है और साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है कि वह अपनी दुकानो के आगे डस्टबिन की व्यवस्था करें और गंदगी को डस्टबिन में ही डालें और सफाई का ख्याल रखें।

भविष्य में अगर कोई भी दुकानदार कचरा फेंकते हुए नजर आया तो उसे खिलाफ नोटिस निकाला जाएगा और विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं व्यापार मंडल बद्दी के प्रधान मान सिंह ने कहा कि दुकानदारों की गलतियों के कारण बारिश में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी।

पर सीपीएस रामकुमार चौधरी के आदेशों के बाद आज नगर परिषद् द्वारा सभी नालियों को साफ किया जा रहा है और अगर भविष्य में दुकानदार प्लास्टिक कचरा नालियों में फेंकते पाए गए तो उन पर व्यापार मंडल भी कार्रवाई करेगा।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।