हिमाचलः नन्हें मुन्हें बच्चों ने किया बाढ़ पीड़ितों के लिए धनसंग्रह

मदद करने वालों का टॉफी देकर किया मुंह मीठा

Himachal: Small children collected funds for flood victims
हिमाचलः नन्हें मुन्हें बच्चों ने किया बाढ़ पीड़ितों के लिए धनसंग्रह

उज्जवल हिमाचल। देहरी
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के देहरी गांव में नन्हें मुन्हें बच्चों ने कुल्लू-मनाली के आपदा ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए धन संग्रह किया। बच्चों की टीम ने उन लोगों का टॉफी देकर मुंह मीठा करवाया जिन्होंने उसके पुनीत कार्य में सहयोग देकर उनकी हौसला अवजाई की। टीम का नेतृत्व आनंदिता गौतम ने किया। आनंदिता का साथ उसके साथियों आंजनेय गौतम, उदयभानु, हर्षवर्धन, आदित्य ने दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः सेब नाले में फैंकने वाले वीडियो पर मचा बवाल, बागवानी मंत्री बोले यह सब भाजपा की चाल

पालमपुर जिला के ठाकुरद्वारा व मरांडा में दो दिनों तक सेवा भारती के सदस्यों के साथ प्रमुखता से धन संग्रह का काम करने के बाद आनंदिता ने देहरी में आने के बाद अपने नन्हें साथियों को साथ लेकर अपना अभियान चलाया। आनंदिता देहरी के एंजल पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा है। साथ ही उसके साथी भी छठी और आठवीं कक्षा में डीएवी रैहन और एंजेल स्कूल देहरी में पढ़ते हैं।

देहरी में ग्रामीणों ने इन बच्चों का साथ दिया बल्कि दुकानदारों ने भी उन्हें बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयोग दिया। उल्लेखनीय है कि आनंदिता की माता दीपशिखा वजीर राम सिंह पठानिया राजकीय महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक और पिता शारदा नंद गौतम हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मीडिया सेल में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट देहरी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।