हिमाचलः सरहद पर सैनिक तभी लोग घरों में सुरक्षितः प्रेम कुमार धूमल

हिमाचलः सरहद पर सैनिक तभी लोग घरों में सुरक्षितः प्रेम कुमार धूमल

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
सरहद पर अगर सैनिक तैनात है तभी देशवासी अपने घरों में सुरक्षित अपनों के साथ रह रहे हैं इसलिए सैनिक का कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता और सैनिक की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह शब्द पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टोनी देवी में आयोजित कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान हिमाचल प्रदेश के लगभग 52 सैनिकों ने प्राण न्योछावर करते हुए मां भारती की रक्षा की थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में जब यह युद्ध हुआ तब देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पहले ऐसे नेता हुए थे जो युद्ध भूमि पर पहुंच गए थे।

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री होने के नाते वह भी उनके साथ युद्ध भूमि पर पहुंचे थे। उस समय हिमाचल भाजपा के प्रभारी जो वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री हैं वह भी हमारे साथ कारगिल युद्ध भूमि पर मौजूद रहे थे। सैनिकों की हिम्मत बढ़ाने के लिए उनके साथ युद्ध मोर्चे पर हम सभी उपस्थित हुए थे।

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को युद्ध भूमि पर उस समय जाने के लिए रोका गया था लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर युद्ध भूमि पर जाने का फैसला लिया था। धूमल ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान मां भारती के सपूतों ने सर्वाेच्च बलिदान देते हुए भारत माता की रक्षा की व पूरे देशवासियों को सुरक्षित किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पुल टूटने से 200 परिवार हुए प्रभावित, सरकार से जल्द पुल बनाने की लगाई गुहार

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का पूर्व सैनिकों व भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर जिला भाजपा उपाध्यक्ष विक्रम राणा, जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत सिंह, महामंत्री अनिल शर्मा, पवन शर्मा, मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर और सुरेश कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कारगिल शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। जिसमें शहीद राकेश कुमार, दिनेश कुमार, राज कुमार, हवलदार कश्मीर सिंह, हवलदार जैसी राम, कैप्टन करमचंद के परिवार कारगिल विजय दिवस के मौके पर सम्मानित किए गए।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों सैनिक परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोनी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में तमाम सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सामने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।

शामिल हुए तमाम पूर्व सैनिकों का विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी परिवार में आने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वागत करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कैप्टन राकेश गुडराल, सूबेदार मेजर सुदेश गुडराल, सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, राजकुमार हवलदार विजय कुमार, कैप्टन रवि कुमार, सूबेदार सुरेश कुमार, नायक सूबेदार भुवनेश्वर कैप्टन मदन चौहान, सूबेदार राजीव कुमार आदि ने भाजपा परिवार का दामन थाम लिया।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।