हिमाचलः पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मामलों के निपटारे के लिए पंचायतों में लगेंगे विशेष शिविरः एसडीएम 

https://ujjwalhimachal.com/himachal-the-condition-of-the-ward-which-set-an-example-of-cleanliness-is-pathetic/
हिमाचलः पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मामलों के निपटारे के लिए पंचायतों में लगेंगे विशेष शिविरः एसडीएम 

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
एसडीएम गुरसिमर सिंह ने यह जानकारी आज दी है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उपमंडल के जो लाभार्थी किसी कारणवश अभी तक अपना ई-केवाईसी, भूमि संबंधी जानकारी (लैंड सीडिंग) और बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक नहीं करवा सके हैं, उनकी सुविधा के लिए नूरपुर प्रशासन द्वारा 11 तथा 12 जुलाई को सभी पंचायतों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को सुगम बनाने एवम लोगों को घरद्वार के नजदीक सुविधा प्रदान के लिए प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सम्बंधित पंचायतों में पटवारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा पंचायत सचिव मौजूद रहेंगे जो शेष बचे हुए मामलों का निपटारा करेंगे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः स्वच्छता की मिसाल पेश करने वाले वार्ड की हालत हुए दयनीय


एसडीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार आधारित भुगतान प्रणाली अपनाई गई है। इसके लिए लाभार्थी का ई-केवाईसी और बैंक अकाउंट का आधार के साथ लिंक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि लैंड सीडिंग नहीं करवाने की वजह से किसान पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण करवा चुके किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त प्राप्त नहीं हो रही है।

इन सभी दिक्कतों को ठीक करने एवम पंजीकरण प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए यह विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग और बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक करवाने की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया है, वे अपनी साथ लगती पंचायत में लगाये जा रहे विशेष शिविर में इस प्रक्रिया को जरूर पूरा करवाएं ताकि उनकी किस्तों का नियमित भुगतान सुनिश्चित हो सके।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।