हिमाचलः भांग की वैध और वैज्ञानिक खेती पर अध्ययन को गठित विशेष समिति 12 को आएगी धर्मशालाः डॉ. जिंदल

हिमाचलः भांग की वैध और वैज्ञानिक खेती पर अध्ययन को गठित विशेष समिति 12 को आएगी धर्मशालाः डॉ. जिंदल

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
हिमाचल सरकार (Himachal Government) द्वारा भांग की वैध और वैज्ञानिक खेती के अध्ययन को लेकर गठित विशेष समिति 12 जून सोमवार को धर्मशाला के दौरे पर रहेगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमाचल के प्राचीन मंदिरों के सौंदर्यीकरण के किए जायेंगे प्रयासः रोहित ठाकुर

जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल (Dr. Nipun Jindal) ने बताया कि बागवानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित यह समिति सोमवार को प्रातः साढ़े 10 बजे धर्मशाला डिग्री कॉलेज के सभागार में विभिन्न हितधारकों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर भांग की खेती से जुड़े विविध पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करेगी। जिलाधीश ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सुबह सवा दस बजे सभागार में पहुंचने को कहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।