हिमाचलः भाजपा का ऑफिस ओके, जनता के दफ्तर रोके

भाजपा के भव्य दीपकमल का लोकार्पण करेंगे नड्डा, तो जनता झेलेगी मायूसी

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश के नूरपुर विधानसभा हल्के में भाजपा शासन के दौरान दो सरकारी भवनों के उद्घाटन आनन-फानन में किए गए थे। जिसको कांगेस सरकार ने सत्ता में आते ही तालों में बन्द कर दिया गया। दो वर्ष पहले भाजपा शासन में इसका शिलान्यास हुआ था। नूरपुर जिला भाजपा संगठनात्मक कार्यालय का उद्धघाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार 12 जून को नूरपुर विधानसभा हल्के के गांव ठगर में करेंगे।

इस कार्यालय में नूरपुर, फतेहपुर, इन्दौरा व ज्वाली मंडलों के अलग-अलग कमरे हैं। इस भवन का नाम दीपकमल रखा गया है। जिस पर लगभग करोड़ों रुपये का खर्चा आया है लेकिन पार्टी का यह कार्यालय आधुनिक तौर पर तैयार किया गया लेकिन उद्घाटन के बाद इस कार्यालय में ताला शायद ही लटक सके। यह पार्टी का मामला है लेकिन करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित यह भवन उद्घाटन के बाद आवाद हो जायेगा। यह भवन दो वर्षों में निर्मित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भांग की वैध और वैज्ञानिक खेती पर अध्ययन को गठित विशेष समिति 12 को आएगी धर्मशालाः डॉ. जिंदल

जनता की सुविधाओं के लिए निर्मित दो भवनों के उद्घाटन के बाद भी ताले में बन्द पडे हैं। यह भवन कब आवाद होगें, इसकी चर्चा लोगों में है। इस मामले में नूरपुर की जनता में चर्चा का विषय यह है कि अगर उद्घाटन ठीक हुआ था फिर सम्बंधित विभागों ने किसके आदेश पर इन भवनों की तालाबंदी की।

नूरपुर में उद्घाटन के बाद भी शुरू नहीं हुई मदर चाइल्ड केयर यूनिट

नूरपुर में लगभग सात वर्ष पहले मदर चाइल्ड अस्पताल का शिलान्यास उस समय जेपी नड्डा ने किया था, जब वह मोदी सरकार में भारत के स्वास्थ्य मंत्री थे। 13 करोड रुपये की लागत से निर्मित इस अस्पताल की इमारत में बिजली, पानी जैसी कई सुविधाओं से वंचित है।

नूरपुर स्टेडियम के लोकार्पण के बाद शोभा बढ़ा रहे ताले

इस भवन का उद्धघाटन हुए 8 महीने बीत गये लेकिन अभी तक जनता की सुविधा के लिए ताले में बन्द पड़ा है। यह भवन नूरपुर में सिविल अस्पताल से कुछ दूरी पर मजिस्द के पास बना हुआ है। दूसरा भवन युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों का है जो काफी सालों से नूरपुर में स्टेडियम का इंतजार वीरभद्र सरकार के शासन काल से करते आ रहे हैं लेकिन उद्घाटन के बाद अधूरा स्टेडियम ताले में ही बन्द हो गया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।