हिमाचलः नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्कूल में किया गया विशेष ड्रिल का आयोजन

हिमाचलः नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्कूल में किया गया विशेष ड्रिल का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नादौन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेरा (Netaji Subhash Chandra Bose Memorial Government Senior Secondary School Sera) में आपदा प्रबंधन पर विशेष ड्रिल का आयोजन किया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी सुशील कुमार ने बच्चों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया। बच्चों को किसी भी आपदा के समय कैसे संयम में रहकर कार्यवाही करनी चाहिए, इसके बारे में विस्तार से बताया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः डीएवी कॉलेज में पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्कूल के प्रधानाचार्य बलवीर कौशल ने भी बच्चों को इस विषय पर विशेष जानकारी विस्तार से दी। इसके बाद शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता विजय कुमार ने भूकंप आने की सूचना दी। सूचना मिलते ही सभी बच्चे अपने अपने डेस्क के नीचे छिप गए और इसके बाद बैग सर पर रखकर धीरे-धीरे बाहर निकले। उन्हें इस दौरान प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाए यह भी बताया गया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।