हिमाचलः चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट स्कूल का रहा दबदबा

Himachal: Spring Dale Convent School dominates on the second day of the four-day sports competition
हिमाचलः चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट स्कूल का रहा दबदबा

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
कांगड़ा के ज्वाली (Jwali) ब्लॉक के अंडर-14 लड़के-लड़कियों की खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले राउंड की खेल प्रतियोगिता में खो-खो के मुकाबलों में पहला मैच स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट स्कूल बनाम भलाड के बीच हुआ, जिसमें भलाड जीता। दूसरा मुकाबला भलाड बनाम भरमाड़ के बीच हुआ, जिसमें भरमाड़ ने बाजी मारी।

तीसरा मुकाबला डीएवी चलवाड़ा बनाम पलौहड़ा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पलौहड़ा ने जीत हासिल की। इसी प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच सिद्धपुर घाड़ बनाम कार्डियसल के बीच हुआ, जिसमें कार्डियाल जीता। दूसरा मुकाबला भरमाड़ बनाम स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट स्कूल के बीच हुआ।

इस मैच में स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट स्कूल ने बाजी मारी और तीसरा मुकाबला गुगलाडा बनाम डीएवी चलवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें गुगलाडा ने जीत दर्ज की। चैस का मुकाबला ताहलियां और ज्वाली स्कूल की लड़कियों के बीच खेला गया। इस मैच पर ज्वाली स्कूल ने जीत अपने नाम दर्ज की।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कृषि विश्वविद्यालय में चारा फसलों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आज से आरंभ

इसी प्रकार कबड्डी में पहला मैच मस्तगढ़ और टीपीएस चलवाड़ा की लड़कियों के बीच खेला गया। टीपीएस विजेता बना। दूसरे मुकाबले में ज्वाली स्कूल के लड़कों ने भरमाड़ स्कूल को चित किया। तीसरा मैच सिद्धपुर घाड़ स्कूल बनाम हरसर स्कूल के बीच हुआ, जिसमें हरसर जीता और चौथे मुकाबले में गुगलाडा ने स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट स्कूल को हराया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में लड़कियों के दो मुकाबले हुए।

पहला मैच में स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट स्कूल की लड़कियों ने मैरा स्कूल की लड़कियों को नाकों चने चबाए और दूसरे मैच में ज्वाली की लड़कियों ने भलाड स्कूल की लड़कियों को बाहर भेजा और लड़कों की प्रतियोगिता में लुधियाड स्कूल ने समकेहड स्कूल को हराया। हरनोटा स्कूल ने भरमाड़ स्कूल को मात दी।

ढन स्कूल को नाना खास स्कूल ने हराया। ठंगर स्कूल को स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट स्कूल ने हराया। अगले मैच में कालदुवां ने भलाड को हराया और आखरी मैच में भलूँ ने खरोटा को दबोचा। बड़ी हैरत की बात है कि कड़कड़ाती गर्मी में भी बच्चों में खेलों के प्रति जोश व लग्न दिखाई दी।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।