हिमाचलः नगर परिषद नेरचौक में लगाए गए टैक्स को किया जाए माफः इंद्र सिंह गांधी

Himachal: Tax imposed in Municipal Council Ner Chowk should be waived: Indra Singh Gandhi
हिमाचलः नगर परिषद नेरचौक में लगाए गए टैक्स को किया जाए माफः इंद्र सिंह गांधी

उज्जवल हिमाचल। मंडी
नगर परिषद नैरचोक के ग्रामीणों ने बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी (MLA Inder Singh Ghandhi) के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा नगर परिषद नेरचौक में लगाए गए टैक्स के विरोध में जिला उपायुक्त अरिंदम चौधरी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा इस क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद नेरचौक की जनता पर अनेक प्रकार के कर लगाए गए हैं।
जिसका नगर परिषद नेरचौक की समस्त जनता विरोध कर रही है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया हैं, अगर एक सप्ताह के भीतर लोगों पर थोपा गया कर वापिस नहीं लिए गया तो फिर वह उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का जो क्षेत्र है वह लगभग अधिकतम ग्रामीण क्षेत्र है तथा जनता को नगर परिषद की ओर से मूलभूत सुविधायें सम्पूर्ण रूप से नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने किया स्मार्ट सिटी का दौरा

उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटें, नालियां, पाथ, सिवरेज आदि मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है परंतु बल्ह से कांग्रेस के पूर्व में मंत्री रहे प्रकाश चौधरी जनता की आवाज को उठाने के बजाय दबाने का प्रयास कर रहे हैं और बल्ह की जनता की मांग पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह नगर परिषद नेरचौक के लोगों के साथ हमेशा खड़े रहेगें जब तक लोगों को समस्या से निजात नहीं मिल जाती है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।