हिमाचलः केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने किया स्मार्ट सिटी का दौरा

हिमाचलः केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने किया स्मार्ट सिटी का दौरा

उज्जवल हिमाचल। शिमला
स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) के तहत शिमला मे हुए विकास कार्याे का जायजा लेने के लिए केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय का एक दल शिमला पहुंचा है। ग्यारह सदस्यों के इस दल ने आज शिमला मे स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत हुए विकास कार्याे का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः वॉशिंगटन एप्पल पर 20 फ़ीसदी इंपोर्ट ड्यूटी घटाना प्रदेश के सेब बागवानों के खिलाफः नरेश चौहान

य़ह दल मिशन के अंतर्गत हुए विभिन्न कार्याे से आम जनमानस के जीवन मे हुए बदलाव का जायजा लेगी। केंद्रीय दल के सदस्य पीआईबी के अतिरिक्त निदेशक राजीव जैन ने बताया कि देश मे 100 शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन के कार्य जारी है और इस मिशन के अंतर्गत हुए विकास कार्याे से आम जनमानस को कैसे और कितना लाभ हुआ है इस बात को य़ह दल जांच रहा है।
उन्होंने बताया कि मिशन के तहत शहरी जीवन यापन में मिलने वाली सुविधाओं और सकारात्मक बदलाव से मिशन के तहत अन्य कार्य के लिए प्रेरणा मिलती हैं। सुनामी मिशन के तहत बने आजीविका भवन और अन्य नयी बनी दूकानों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन पहल है और इससे ना सिर्फ तीन सौ से अधिक दुकानदारों और उनके परिवारों को सुविधा हुई है बल्कि शहर में हर मौसम के लिए खरीददारों के लिए एक सुविधाजनक बाजार उपलब्ध हुआ है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।