हिमाचलः बिलासपुर के तहसील कार्यालय की हालत बेहद खराब, चारों ओर झाड़ियों का लगा साम्राज्य

हिमाचलः बिलासपुर के तहसील कार्यालय की हालत बेहद खराब, चारों ओर झाड़ियों का लगा साम्राज्य

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर के तहसील कार्यालय झंडूता में समस्याओं का अंबार है। आलम यह है कि खतरे की जद में यहां पर लोग काम करने को विवश है। पूरे झंडूता विस के क्षेत्र के लोग यहां पर अपने कार्यों के लिए हर रोज आते हैं। यहां पर आगंतुको की सुविधा के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। यही नहीं यहां पर काम करने वाले वकीलों की सुविधा के लिए उचित प्रावधान नहीं है।


कई अर्जीनवीसों के लिए टीन का लंबा शैड बनाया गया है जबकि कुछ वर्षा शालिका के नीचे बैठकर काम चला रहे हैं। वर्षा शालिका ही जर्जर हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह काफी पुरानी हो चुकी है तथा कभी भी कोई हादसा यहां पर हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः राहुल गांधी की दो वर्ष की सजा पर रोक लगने पर सेवादल अध्यक्ष शाम सिंह की अध्यक्षता में बांटे गए लड्डू

इस परिसर के चारों ओर झाड़ियों का साम्राज्य है। भवन के साथ लगे जेरनेटर खराब पड़े हैं जबकि कई स्थानों पर वायरिंग हादसे को निमंत्रण देती प्रतीत होती है। अधिवक्ता विजय कुमार कौशल ने बताया कि इस बारे में विधायक जीतराम कौंडल को अवगत करवाया गया था।

जिस पर विधायक ने 60 लाख रूपए की लागत से नए भवन की बात कही थी लेकिन पूरा समय बीत जाने पर भी यह आश्वासन केवल मात्र आश्वासन ही रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इन दिनों बरसात चरम सीमा पर है, इससे पहले कोई अप्रिय घटना हो इस परिसर की सुध ली जाए तथा यहां काम करने वालों की सुरक्षा के लिए सुविधाएं मुहैया करवाई जाए।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।