हिमाचलः बीच सड़क पर ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बचा ली सवारियों की जान पर खुद नहीं…

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक टैक्सी ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत होने की खबर सामने आई है। टैक्सी चालक की पहचान सुरेश कुमार निवासी ग्राम पंचायत बनतुंगली, नगरोटा सूरियां के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार चंडीगढ़ में टैक्सी ड्राइवर था और किसी की भाड़े की टैक्सी चलाता था। सुरेश कुमार पर्यटकों को लेकर चंडीगढ़ से मनाली की तरफ जा रहा था। इस बीच जब वे बिलासपुर में पहुंचे तो उन्हें ह्दयघात होने का आभास हुआ।

इस पर उन्होंने तुंरत टैक्सी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। मृतक चालक अपने पीछे तीन बेटियां व पत्नी छोड़ गया है। सुरेश कुमार की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्योंकि वह अकेला ही अपने परिवार के लिए कमाने वाला शख्स था। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कार चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना के संबंध में केस दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।