हिमाचलः छापेमारी करने गए इंस्पेक्टर की तोड़ दी नाक, सीएम पोर्टल पर मिली थी शिकायत

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले विकास खंड नाहन के कौलावालाभुंड क्षेत्र में छापेमारी करने गए ड्रग इंस्पेक्टर पर हाथापाई की खबर सामने आ रही है। जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर सनी राणा के नाक पर गंभीर चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर सनी राणा ने करीब दो सप्ताह पहले ही नाहन में ज्वाइन किया था। तथा उनकों सीएम के पोर्टल पर किसी ने एक दुकान क्लिनिक की शिकायत की थी। इसी दौरान ड्रग इंस्पेक्टर सनी राणा अपनी टीम के साथ कौलावालाभुंड पहुंचे थे।

छापेमारी के बाद केस प्रॉपर्टी को जब वो अपनी गाड़ी में रख रहे थे तो इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा साहिब के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। बता दें कि हमले में ड्रग इंस्पेक्टर ले नाक और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। उन्होंने बताया कि उनसे संपत्ति और सम्बंधित दस्तावेज छीनने की भी कोशिश की गई। चेहरे पर कई बार मुक्के मारे गए। एसपी ओमापति जमवाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 353 व 332 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।