हिमाचलः हिमाचल में भी दिखेगा बिपरजॉय तूफान का असर

Himachal: The effect of Biparjoy storm will also be seen in Himachal
हिमाचलः हिमाचल में भी दिखेगा बिपरजॉय तूफान का असर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
बिपरजॉय तूफान (Biperjoy Storm) के गुजरात पहुंचने पर इसका असर हिमाचल में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार की शाम तूफान के गुजरात पहुंचने की संभावना है जिसके चलते 18 और 19 जून को हिमाचल में भी सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है हालांकि इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।

वहीं हिमाचल में प्री मॉनसून की दस्तक से पिछले 24 घंटों में लगभग पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जिला मंडी के कुठाला में 25 मिलीमिटर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दो गाड़ियों में हुई जोरदार टक्कर, गाडी के उड़े परखच्चे

अगले 5 दिनों के लिए प्रदेश के निचले और समतल इलाकों में बारिश, अधड़ और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बारिश का असर पूरे प्रदेश भर में देखने को मिला है।

15 से 20 जून तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश रहने की संभावना है। वहीं मॉनसून के प्रदेश में आने में अभी कुछ वक्त बाकी है। 24 और 25 जून के आसपास मॉनसून के हिमाचल में पहुंचने की संभावना हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।