हिमाचलः शाहपुर के विक्रमादित्य को विधानसभा के बाल सत्र में भाग लेने का मिला मौका

Himachal: Shahpur's Vikramaditya got a chance to participate in the children's session of the Vidhansabha
हिमाचलः शाहपुर के विक्रमादित्य को विधानसभा के बाल सत्र में भाग लेने का मिला मौका

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
12 जून को शिमला विधानसभा में बाल सत्र (child session) का आयोजन किया गया। जिसमे शाहपुर के 9 वर्षीय विक्रमादित्य एस महाजन (Vikrmaditiya S Mahajan) को इसमें भाग लेने का मौका मिला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में विधानसभा में बाल सत्र लगाया गया। इसमें पूरे देश से स्कूली लगभग 25 हजार बच्चों ने आवेदन किया जिनकी उम्र आठ से 17 साल तक थी।

जिसमें इन सभी बच्चों में 68 बच्चो को चुना गया। विक्रमादित्य एस महाजन को बाल सत्र की समाप्ति पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। बाल सत्र में स्कूली बच्चों ने सरकार के काम करने के तरीकों को समझा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमाचल में भी दिखेगा बिपरजॉय तूफान का असर

विक्रमादित्य एस महाजन ने बाल सत्र में विपक्ष को चुना। यह बच्चे विधायक के तौर पर इस बाल सत्र में शामिल हुए और उन्होंने विधानसभा में राज्य से जुड़े मुद्दों को उठाया। इसमें कुछ छात्रों ने सत्ता पक्ष के विधायकों की भूमिका निभाई, तो कुछ मजबूत विपक्ष बनकर सरकार के कामों पर सवाल उठाते नजर आए।

ऐसे में चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली। विक्रमादित्य शाहपुर के लॉरेंस पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री पंडित शिवकुमार उपमन्यु इनके परनाना हैं और प्रथम विधानसभा अध्यक्ष जयवंत राम उपमन्यू , शिवकुमार उपमनियु के पिता हैं।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।