शीतकालीन सत्र: सीएम ने सदन में स्वर्गीय बोधराज, GS बाली व डॉ. शिव कुमार को दी श्रद्धांजलि

उज्जवल हिमाचल। तपोवन

धर्मशाला के तपोवन में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे  शुरू हो गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में स्वर्गीय बोधराज, गुरमुख सिंह बाली व डा. शिव कुमार को श्रद्धांजलि स्वरूप वक्तव्य दिया।  सीएम ने कहा कि इन सभी नेताओं का नाता जिला कांगड़ा से रहा है। इनके जाने से हिमाचल को बहुत बड़ी क्षति हुई है। उनहोंने कहा कि सदन मे इनके द्वारा किये गए कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली वीरभद्र सरकार में बहुत ही चुस्त मंत्री रहे। वह हंसमुख थे, मगर अपना विभागीय काम लड़कर भी करवाने में कभी पीछे नहीं रहते थे। वह एक जिंदादिल इंसान थे। उनकी कमी सदन को हमेशा खलेगी।

वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक डॉ. शिव कुमार को भी सदन शोक व्यक्त्त करता है, उनके द्वारा किये गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इसके साथ ही हाल ही में तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपीन सिंह रावत व उनकी पति सहित 13 जवानों की मौत पर सदन शोक व्यक्त करता हूं। सीएम ने कहा कि बिपीन रावत का हिमाचल प्रदेश से भी गहरा नाता रहा है। भगवान उनके परिवार को इस दुःख से उभरने की शक्ति दे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत पीएसओ शहीद नायक विवेक कुमार को भी श्रद्धांजलि दी।