हिमाचलः गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज की छात्राओं को अग्निशमन विभाग ने दी आग के नुकसान व उपायों की जानकारी

हिमाचलः गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं को अग्निशमन विभाग ने आग से होने वाले नुकसान व उपायों से करवाया अवगत

उज्जवल हिमाचल। योल
आज गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग योल कैंट (Guru Dronacharya College of Nursing Yol Cantt) के प्रांगण में अग्निशमन विभाग कांगड़ा (Agnishaman Vibhag Kangra) के सदस्यों देशराज (अग्रसर फायरमैन), तिलकराज (फायरमैन), मनोज कुमार (चालक) द्वारा नर्सिंग छात्राओं को अग्नि से सुरक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई।

यह भी पढेंः हिमाचलः न हमें निजी व सरकारी मदद चाहिए, न ग्रांट, हमें सिर्फ सड़क चाहिएः गांववासी

उन्होंने नर्सिंग छात्राओं को अध्यापक वर्ग को आग लगने के कारण व उनसे होने वाले नुकसान को बचने के विभिन्न उपायों से अवगत करवाया तथा भविष्य में इससे जागरूक रहने के लिए सचेत किया। इस अवसर पर लगभग 300 छात्राएं व 40 नर्सिग स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट योल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।