हिमाचलः हिमाचल पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ की बैठक पशु पालन मंत्री के निवास स्थान पर हुई संपन्न

Himachal: The meeting of the Himachal Animal Husbandry Department Employees Union was held at the residence of the Animal Husbandry Minister.
हिमाचलः हिमाचल पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ की बैठक पशु पालन मंत्री के निवास स्थान पर हुई संपन्न

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ (वेटरनरी फार्मासिस्ट) जिला कांगड़ा के प्रधान सतपाल सिंह के नेतृत्व में एक बैठक कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार के साथ उनके निवास स्थान ज्वाली में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः छोटे साहिबजादे वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पीजीआई के लिए लंगर सेवा


बैठक में वेटरनरी फार्मासिस्ट की मुख्य मांगों जिसमें वेटरनरी फार्मासिस्ट/पशुपालन सहायक एवं मुख्य फार्मासिस्ट का पद नाम बदलकर वेटरनरी फार्मेसी ऑफिसर, सीनियर वेटरनरी फार्मेसी ऑफिसर एवं चीफ वेटरनरी फार्मेसी ऑफिसर करना ,चीफ वेटनरी फार्मासिस्ट पद को प्रमोशन पद बनाकर वित्तीय लाभ देना, न्यू भारत पशुधन ऐप को सुचारू रूप से चलाने के लिए पैरा बैट्स को मोबाइल टैब एवं नेट कनेक्टिविटी देना एवं ऐप में जरूरी सुधार करना, अपग्रेड किए संस्थानों में वेटरनरी फार्मासिस्ट, पशुपालन सहायक एवं चीफ वेटरनरी फार्मासिस्ट के पद सृजित करने वाले, ज्वाली क्षेत्र में वेटरनरी पॉलीक्लिनिक बनाना, वेटरनरी फार्मासिस्ट की समय पर डीपीसी करवाना, 66 ग्राम पंचायत सहायकों को वेटरनरी फार्मासिस्ट के पदों पर नियुक्ति करना और शीघ्र राज्य स्तरीय संघ इकाई की बैठक सरकार से करवाना इत्यादि मांगों पर चर्चा की गई।

मंत्री महोदय ने सभी मांगों को सुना और शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान अजय कुमार, संयुक्त सचिव कुलदीप कुमार, संगठन सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, सदस्य विरेंद्र कुमार, अजय कुमार, कुलविंदर सिंह, अंशुमन चौधरी, विशाल कुमार, पुष्पराज, जीवन सिंह, वरुण कुमार, रक्षपाल सिंह, रोहित शेट्टी, विरेंद्र कुमार, जगदीश चंद्र, धीरज कुमार व जीवन सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।