हिमाचलः राहगीर पुलिस को देखकर घबराए, तलाशी लेने पर इतनी बड़ी अफीम की खेप बरामद

हिमाचलः राहगीर पुलिस को देखकर घबराए
arrested pepoles with police

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी पुलिस की एसआइयू टीम ने मंधाला पंचायत में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दो लोगों को 880 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो लोग बरोटीवाला थाना के तरह मंधाला स्थित हाउसिंग कॉलोनी के रास्ते पैदल जा रहे थे। एसआईयू टीम ने शक के आधार पर जब उन दोनों व्यक्तियों को रोका तो वह घबरा गए।

पूछताछ करने पर पहले ने अपना नाम गुरपाल पुत्र महलु लाल निवासी गांव शेरगंज बिचरैया डॉ. सिकरौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, उम्र 40 साल जबकि दूसरे ने खुशपाल पुत्र मुन्ना लाल उम्र 22 साल बताई। टीम ने जब गुरपाल के उठाए बैग की तलाशी ली तो उसमें 880 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी बद्दी साहिल अरोड़ा ने बताया कि एसआइयू टीम ने दो लोगों से 880 ग्राम अफीम पकड़ी है। उन्हें कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड हासिल किया गया है और पूछताछ की जा रही है।