हिमाचलः तीन विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले रास्ते का काम अचानक से हुआ बंद, ग्रामीण हुए परेशान!

Himachal: The road connecting the three assembly constituencies suddenly stopped, the villagers were worried!
हिमाचलः तीन विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले रास्ते का काम अचानक से हुआ बंद, ग्रामीण हुए परेशान!

उज्जवल हिमाचल। चंबा
तीन विधानसभा क्षेत्र की जोड़ने वाला चंबा से बालू तक के रास्ते का काम आखिरकार चलने के बाद बंद हो गया है। इतना महत्वपूर्ण यह काम किस वजह से बंद किया गया इसकी वजह तो मालूम नही हो पाई है बरहाल स्थानीय लोग इस बात से खासा परेशान है कि वर्षाे की मांग के बाद जब इस रास्ते का काम चला तो आखिरकार इस काम को बंद क्यों किया गया है।

अब जबकि इस रोड का काम बिल्कुल ही बंद हो चुका है तो इस रोड की हालत और भी ज्यादा दयनीय हो चुकी है। जगह-जगह खड्डे और पहाड़ियों से लगातार गिर रहे पत्थरों से हर समय लोगों को यही डर लगा रहता है कि कहीं चलते समय उनके साथ कोई अप्रिय दुर्घटना न घटित हो जाए।

चंबा मुख्यालय से बालू तक जाने वाली यह वही सड़क है जिसकी चंबा के लोग वर्षाें से बनाने की मांग कर रहे थे। जिसको की पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू भी करवा दिया पर लगभग डेढ़ वर्षाे तक चले इस रोड के कार्य को रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जल्द मिले नए वेतनमानः देशराज चौधरी


हमारी टीम ने जीरो ग्राउंड रिपोर्टिंग के उपरांत इस रास्ते से गुजर रहे लोगों से जब पूछा तो उनका कहना था कि देखा जाए तो यह रास्ता इसलिए भी महत्वपूर्ण बन जाता है कि यह रास्ता अन्य रास्तों को जोड़ने वाला सबसे नजदीकी रास्ता है और यह जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र को भी जोड़ता है। इन लोगों ने बताया कि ज्यादातर गरीब लोग अपने बीमार मरीज को पीठ पर उठाकर इसी रास्ते से अक्सर आते जाते है।

इन लोगों ने बताया कि जब से इस रास्ते का काम बंद हुआ है अब तो इस रास्ते की हालत और भी ज्यादा खराब हो चुकी है। लोग पैदल या फिर बाईक पर चलते हुए यह सोचते है कि कहीं उपर पहाड़ी से कोई पत्थर ही उनके उपर न गिर जाए। रास्ते की बिगड़ी दुर्दशा को देखते हुए यहां के स्थानीय लोगों के साथ ग्रामीण लोग यह सरकार से मांग कर रहे है कि जल्द से जल्द इस रास्ते के बचे हुए कार्य को किया जाए ताकि लोगों का जीवन सुरक्षित हो सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।