हिमाचलः सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जल्द मिले नए वेतनमानः देशराज चौधरी

हिमाचलः सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जल्द मिले नए वेतनमानः देशराज चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश शहरी स्थानीय निकायों के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव देशराज चौधरी ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारी संघ द्वारा प्रदेश शहरी विकास विभाग निदेशालय एवं सरकार के प्रतिनिधियों से बार-बार अनुरोध करने पर भी यहां से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आज दिन तक नए वेतनमान तथा इससे संबंधित अन्य सेवा लाभ नहीं दिए गए हैं जबकि इस संदर्भ में महासंघ अपने स्तर पर व सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारी भी अपने अपने स्तर पर लिखित व मौखिक रूप में पिछले 2 वर्षों से शहरी विकास विभाग के निदेशक एवं सरकार से उपरोक्त वर्णित नए वेतनमान एवं अन्य लाभ जारी करने हेतु याचना कर चुके हैं या नित्य प्रति कर रहे हैं परंतु इनकी बात या आग्रह किसी स्तर पर नहीं सुना जा रहा है जोकि एक अन्याय है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हर हर महादेव के नारों तथा एक जुट रहने के संकल्प के साथ सम्पूर्ण हुआ मां बगलामुखी महायज्ञ

मैं यहां यह भी बताने जा रहा हूं कि आज दिन तक नए वेतनमान से संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों की अभी तक पे फिक्सेशन जोकि शहरी निदेशालय स्तर पर की जानी है, नहीं की गई है। जबकि मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों की सर्विस बुक्स निदेशक शहरी विकास विभाग शिमला को भेजी गई थी लेकिन पता नहीं किस कारण निदेशालय ने सर्विस बुक्स संबंधित नगर परिषद व नगर पंचायतों को वापस कर दी।

अतः परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए मेरा हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह है कि शहरी स्थानीय निकायों के गरीब सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नए वेतनमान एवं इनसे संबंधित सेवा लाभ जारी करने बारे शहरी विकास विभाग शिमला को आदेश पारित करके अनुग्रहित करें ताकि गरीब सेवानिवृत्त कर्मचारी अपना व अपने परिवार का जीवन यापन ठीक ढंग से कर सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।