हिमाचलः भारी बारिश के बाद चंबा से बालू की ओर जाने वाला रास्ता हुआ ध्वस्त

Himachal: The road leading from Chamba to Balu collapsed after heavy rains
हिमाचलः भारी बारिश के बाद चंबा से बालू की ओर जाने वाला रास्ता हुआ ध्वस्त

उज्जवल हिमाचल। चंबा
भारी बारिश के बाद चंबा से बालू की और जाने वाला रास्ता ध्वस्त हो गया है। जगह जगह रास्ते में खड्डे, होने की वजह से लोगों का चलना तक दूभर हो चुका है। आपको बता दे, कि चंबा से बालू तक को जोड़ने वाले इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग पैदल व दो पहिया वाहन लेकर जाते है और अब यह रास्ता इतना खराब हो चुका है कि इस खतरनाक रास्ते पर मोटर साइकिल पर चलना तो दूर आदमी पैदल भी ठीक से नही चल सकता है।

यह है चंबा मुख्यालय से बालू तक के लिए जाने वाला रास्ता, आपको बता दें, कि यह रास्ता पैदल चलने वालों के साथ दो पहिया वाहन चालकों के लिए सबसे सुगम और नजदीकी रास्तों में से एक है, वहीं यह रास्ता चंबा, चुराह, और डलहौजी विधानसभा क्षेत्र को भी जोड़ता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बाहरी कांग्रेसी नेताओं की देहरा में नो एंट्रीः पुष्पेंद्र शर्मा


रास्ता टूटने के वजह से यहां से आने जाने वाले सभी लोग परेशान है, उनका यही कहना है कि अब जबकि यह रास्ता टूट चुका है तो विभाग इसको क्यों नहीं बनवा रहा है। बड़े बजुर्ग हो या फिर कॉलेज के छात्र यह या फिर बाईक चलाने वाले यह सभी इस खराब रास्ते से खासा परेशान है। इनका यही कहना है कि विभाग जल्द से जल्द इस रास्ते को ठीक करवाए ताकि किसी को भी इस रास्ते से चलने पर हानि न उठानी पड़े।

उधर इस बारे जब हमारी टीम ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय में जाकर पूछा तो पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ने बताया कि भारी बारिश के चलते चंबा बालू रोड काफी डेमेज हो गया था और उसके तुरंत बाद हमारे विभाग ने इसकी थोड़ी बहुत रिपेयर करवाकर लोगों के आने जाने चालू के लिए कर दिया था पर मौसम की खराबी के चलते अभी भी थोड़ा बहुत काम होना बाकी है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मौसम खुलता है तो हम अपनी लेबर को लगाकर इसको और ठीक करवाने की कोशिश करेंगे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।