हिमाचलः बाहरी कांग्रेसी नेताओं की देहरा में नो एंट्रीः पुष्पेंद्र शर्मा

Himachal: No entry of outside Congress leaders in Dehra: Pushpendra Sharma
हिमाचलः बाहरी कांग्रेसी नेताओं की देहरा में नो एंट्रीः पुष्पेंद्र शर्मा

उज्जवल हिमाचल। देहरा
बाहरी नेताओं की घुसपैठ की वजह से देहरा कांग्रेस में हंगामा शुरु हो गया है। नाराज कांग्रेसीयों ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस देहरा में इनके खिलाफ रणनीति तैयार की। लघु वित्त निगम के वाइस चेयरमैन प्रकाश कराड़ के सामने भी देहरा के कांग्रेसियो ने अपना दुखड़ा सुनाया।

वहीं वाइस चेयरमैन ने हाईकमान के समक्ष मुद्दा उठाने का आश्वासन भी दिया। देहरा में बाहर से आ रहे कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो टूक शब्दों में यह कह दिया कि अब ओर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। वहीं प्रोफेशनल कांग्रेस स्टेट जनरल सेक्रेटरी पुष्पेंद्र शर्मा ने भी कहा कि बाहर से आ रहे कांग्रेसी नेताओं को देहरा में घुसने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि देहरा के लोगों ने बाहरी नेताओं को नकार दिया है। इसी वजह से यहां लोगों ने दो बार बीजेपी और कांग्रेस के बाहरी प्रत्यशियों को धूल चटा कर स्थानीय व्यक्ति होशियार सिंह को जिताया है। अगर कांग्रेस भी समय रहते स्थानीय नेता को कमान नहीं सौंपती है तो 2027 विधानसभा चुनावों में भी यहां कोई स्थानीय ही विधायक बनेगा। देहरा कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस देहरा में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कल सिद्धपुर सब स्टेशन में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बैठक के इस अवसर के बारे में जानकारी देते हुए देहरा ब्लाक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्दीप शर्मा झांसू ने बताया कि कांग्रेस से सालों से जुड़े लोग यहां बाहरी नेताओं के देहरा में बार-बार दखल से निराश होने लगे हैं, जिससे पार्टी कमजोर हो रही है। पुराने कार्यकर्ता लगातार पार्टी छोड़ते जा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि बाहरी नेताओं को यहां के लोगों की प्राथमिक समस्याओं के बारे मे जानकारी नहीं है ओर न ही वो यहां के लोगों के दुख-सुख के साथी हैं। सन्दीप झांसू ने कहा कि देहरा में कांग्रेस से जुड़े इन लोगों की जनभावनाओं को देखते हुए रविवार को हुए इस बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें तय किया गया कि देहरा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिलेगा एवम यह बात रखी जाएगी कि किसी बाहरी को नहीं अपितु देहरा के ही किसी पुराने एवम कर्मठ कार्यकर्ता को देहरा कांग्रेस की कमान दी जाए। जिससे देहरा कांग्रेस उदासीनता से उभर कर पटरी पर आए एवम आने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान यहां कांग्रेस मजबूत होकर संभावित कांग्रेस प्रत्यासी को लीड मिल सके।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धर्म सिंह परमार, डायरेक्टर केसीसी सुनील कश्यप, प्रोफेशनल कांग्रेस प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र शर्मा, उपप्रधान घियोरी पंचायत के पूर्व उपप्रधान मुकेश, पूर्व नगर पार्षद केवल वालिया, पूर्व बीडीसी सदस्य सुनील कुमत, अध्यक्ष अल्पसंख्यक वर्ग देहरा सलामदीन, प्रधान दोहग पलोटी पूनम परमार, महिला कांग्रेस नेत्री सीमा, रमन सिंह, जसवंत, पूर्व युवा कांग्रेस सचिव नरेश सहित तीन दर्जन देहरा कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक के इस अवसर पर उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट देहरा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।