हिमाचलः छल और झूठ की नींव पर बनी सुक्खू सरकार ज्यादा समय टिकने वाली नहींः राजेंद्र गर्ग

Himachal: The Sukhu government built on the foundation of deceit and lies will not last long: Rajendra Garg
हिमाचलः छल और झूठ की नींव पर बनी सुक्खू सरकार ज्यादा समय टिकने वाली नहींः राजेंद्र गर्ग

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Shukhu) व उनके मंत्रियों द्वारा केंद्र सरकार पर मनघडंत आरोप लगाने के बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा झूठी गारंटियां देकर सता हथियाने के बाद अब केंद्र सरकार को कोस कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा केंद्र सरकार के ऊपर मनघडंत आरोप लगाने पर पूछा कि जब कांग्रेस पार्टी प्रदेश में झूठी गारंटियां दे रही थी, तो क्या उस समय केंद्र सरकार से पूछकर ये गारंटियां दी थी।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः मुख्यमंत्री के साथ इन्वेस्टर्स की बैठक में आरएस बाली ने लिया हिस्सा

पूर्व मंत्री ने कहा कि सुक्खू सरकार छल और झूठ की नींव पर बनी है, जोकि ज्यादा समय टिकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि आज एक भी गारंटी पूरी न हुई और कागजों में कर्मचारियों को उलझाकर उनकी भावनाओं से खिलवाड किया है।

सुक्खू सरकार द्वारा अब प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को गुमराह कर अब केंद्र सरकार की आड में अपने आपको पाक साफ बनने की कोशिश की जा रही है। वहीं, 18 साल के ऊपर की युवतियों एवं महिलाओं को 1500-1500 रूपये प्रतिमाह पेंशन, 5 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी तथा 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करने सहित अन्य गारंटियां देकर यह सरकार 6 माह में हंसी का पात्र बन कर रह गई है। गर्ग ने कहा कि बढे़ हुए कर्ज का रोना रोने वाली सरकार आज कर्ज लेने के लिए क्यों भाग रही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।