हिमाचलः बड़े-बड़े वायदे करने वाली सुक्खू सरकार 6 महीने पूरे होने से पहले हुई ढ़ेरः किशन कपूर

हिमाचलः बड़े-बड़े वायदे करने वाली सुक्खू सरकार 6 महीने पूरे होने से पहले हुई ढ़ेरः किशन कपूर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विकास खंड कांगड़ा (Kangra) के तहत पड़ती ग्राम पंचायत सौहड़ा में आज एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मुख्य अतिथि किशन कपूर (Kishan Kapoor) का पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान किरण चौधरी ने मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। पंचायत प्रधान ने मुख्य अतिथि सांसद किशन कपूर के समक्ष मुख्य मांगे रखी जिसमें एक ओपन जिम और दूसरा बास्केटबॉल कोर्ट की डिमांड ताकि क्षेत्र के युवा खेलकूद में अपना ध्यान लगा सके और नशे की बुरी आदतों से बचे रहें।

उन्होंने पूर्व मंत्री चौधरी विद्यासागर को याद करते हुए कहा कि वह बहुत ही निष्ठावान और मेल-मिलाप व लोगों की हर समय सहायता करने व्यक्ति थे। मुख्यातिथि नें अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों से बड़े-बड़े वायदे किए थे लेकिन लगभग 6 महीने में अपने वायदों को पूरा नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मेन रोड़ से शिव मंदिर चौंक चिंतपूर्णी रोड़ 11 से 19 जून तक रहेगा बंद

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर महिला को 1500-1500 रूपए देने की बात कही थी, लेकिन आज दिन तक किसी के खाते में अभी कोई पैसा नहीं आया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं, जैसे कि जन-धन योजना, ग्रहणी योजना, हिम केयर, किसान निधी योजना सहित कई योजनाएं गरीब व मध्यावर्गीय लोगों के लिए चलाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि नशा एक मीठा जहर है जो धीरे-धीरे आज के युवाओं को अपने दलदल में निगलता जा रहा है।

युवाओं को नशे से दूर रहकर अन्य सामाजिक गतिविधियों व खेलकूद आदि में भाग लेना चाहिए। यह बात आज सहौड़ा पंचायत में कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर ने सादे कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर कहीं।

इसके साथ ही उन्होंने पंचायत प्रधान द्वारा रखी गई मांगों को लेकर 6,00,000 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान केंद्र बाला साहित्य व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोंर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।