हिमाचलः युवक को सांप ने डसा, गई जान, परिवार का था एकमात्र सहारा

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सुरियां

कांगड़ा जिला के उपमंडल नगरोटा सुरिया पंचायत कथोली के गांव कोटागिरी में एक युवक को सांप ने डस लिया जिसके कारण युवक की मौत हो गई। मृतक युवक बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखता था और परिवार का एक मात्र सहारा था। युवक मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करता था। युवक की मौत के बाद परिवास पूरी तरह से बेसहारा हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार विकास खंड नगरोटा सूरियां की पंचायत कथोली का 33 वर्षीय युवक बंटी रात को उठकर घर के आंगन में गया तो वहां बैठे जहरीले सांप के ऊपर उसका पांव आ गया, इस दाैरान सांप ने उसे डस लिया। बंटी को परिजनों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बंटी परिवार का एक मात्र सहारा था और मेहनत मजदूरी करके परिवार पाल रहा था।

उसके पिता पुरुषोत्‍तम लाल की पहले ही मौत हो चुकी है। युवक की मौत के बाद उसकी मां, पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे रो-रो-कर बेहाल हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, पंचायत प्रधान जीएस बेदी व पंच एसएस राजपूत ने सरकार से गरीब परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है। उन्होंने बताया मृतक बंटी मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्च चला रहा था, लेकिन सांप के डसने से उसकी मौत हो गई। परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है।