हिमाचलः वाॅल्वो बस से पर्यटकों का समान चोरी करने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

उमेश भारद्वाज। मंडी

नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित सुंदरनगर में एक ढाबे के बाहर खड़ी पर्यटक वॉल्वो बस से पर्यटकों के चोरी हुए लाखों के सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरी की गुथ्थी सुलझाते हुए पुलिस चौकी सलापड़ के प्रभारी एएसआई देवराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित मयूर ढाबा के बाहर एक पर्यटकों की वोल्वो बस खाने के लिए खड़ी हुई थी। इसी दौरान जब बस की सवारियां ढाबे में खाना-खाने में व्यस्त थी तो बस में सफर कर रहे पर्यटकों का कीमती सामान उससे चोरी हो गया। मामले को लेकर बस में सवार महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली शिकायतकर्ता प्रियंका नालवाडे ने बीते सोमवार पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापड़ में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार बीते सोमवार देर रात 11 बजे इनकी वोल्वो बस हराबाग में मयूर ढाबा में खाना खाने के लिए रूकी थी। इसी दौरान बस में से शिकायतकर्ता का लैपटाप और इसी बस में सफर कर रहे अन्य यात्री अखिलेश महोड व विजय वशिष्ठ का डिजिटल कैमरा, डबल लैंस, चार्जर, बैग, जूते, 5 हजार नकदी सहित पर्स, एटीएम कार्ड व अन्य सामान गायब हो गया। शिकायत मिलने के उपरांत मामले की जांच पुलिस चौकी सलापड़ प्रभारी एएसआई देव राज द्वारा की गई। पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान अश्वनी कुमार पुत्र गंगाधर निवासी भगतवाडी डाकघर सिहली व बॉबी पुत्र अमर सिंह निवासी लोअर बोबर के पास एक कैमरा देखा गया।

इसके साथ सोमवार की रात को दोनो को मयूर ढाबा के पास संदिग्ध हालात में भी घूमते हुए देखा गया था। उन्होंने कहा कि इस पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और 34 में एफआईआर दर्ज किया गया। मामले में तफ्तीश के दौरान दोनों आरोपियों द्वारा वोल्वो बस से सामान चोरी करने को लेकर अपना जुर्म कबूल किया गया तथा दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार करके उपरोक्त चोरीशुदा सामान उनसे बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को आज रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।