विजिलेंस ने अब इंदौरा में रंगे हाथ धरे 2.50 लाख की रिश्वत लेते NCTE टीम के 2 सदस्य

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

कांगड़ा जिले के निजी शिक्षण संस्थानों में निरीक्षण करते हुए खामियों के बदले लाखों रुपये की वसूली करने पर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी (विजिलेंस) ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (NCTE) की ओर से प्रदेश के निजी क्षेत्र में संचालित अध्यापक प्रशिक्षण संस्थानों का निरीक्षण करने के लिए आए हुए थे। इनमें से दो लोगों को दो लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते इंदौरा के एक निजी कॉलेज में रंगे हाथ पकड़ा गया है।

इनकी पहचान डॉ. सीमा शर्मा निवासी भवानी नगर मेरठ (यूपी) और डॉ. महेश प्रसाद जैन निवासी शिवाजीनगर भोपाल (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। विजिलेंस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी विजिलेंस नोर्थ रेंज धर्मशाला बलबीर सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच टीम उनसे पूछताछ कर रही है। ये अधिकारी भारत सरकार के राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा निजी बीएड कालेजों के निरीक्षण के लिए भेजे गए थे। ये सभी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।