हिमाचलः इस सिविल अस्पताल में पहली बार हुआ यह कारनामा

Himachal: This feat happened for the first time in this civil hospital
हिमाचलः इस सिविल अस्पताल में पहली बार हुआ यह कारनामा

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कांगड़ा के साथ लगते नूरपुर के सिविल अस्पताल में जिस जटिल ऑपरेशनों को प्रदेश के बड़े अस्पतालों में किया जा रहा था। अब ऐसे जटिल ऑपरेशन नूरपुर सिविल अस्पताल ने शुरू किए हैं। इस बड़े जटिल ऑपरेशन की सर्जरी टीम ने राम सिंह के दो खराब कुल्हों को बदल कर नुरपुर के सिविल अस्पताल का रुतबा जनता में बढाया है।

इस जटिल ऑपरेशन की निजी अस्पताल में चार लाख रुपये तक की फीस राम सिंह के परिवार को बताई थी। अक्सर ऐसे गंभीर किस्म के ऑपरेशन बड़ौदा व टांडा व शिमला या बड़े ही चुनिंदा अस्पतालों में किए जाते हैं क्योंकि इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की जरूरत पड़ती है लेकिन सुख की बात यह है कि इन दिनों नूरपुर के 200 बेड वाले इस उप मंडलीय अस्पताल में इस प्रकार के बड़े गंभीर ऑपरेशन किए जा चुके हैं।

जिन्हें किसी निजी अस्पताल में करवाने पर लगभग 5,00,000 लाख रूपए खर्च आता है। इस अस्पताल में पहली बार किसी मरीज के खराब चुके दो कुल्हों का ऑपरेशन पहली बार किया गया है। ज्वाली उपमंडल के गांव मतलाहड नरंगाला के निवासी राम सिंह के दो कुल्हों की नसे खून की उचित पूर्ति करने में असमर्थ थी। इस कारण शरीर के दोनों कुल्हों में खराबी आ गई थी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः लंबित राजस्व मामलों का शीघ्र हो निपटाराः डीसी

इस अस्पताल में सर्जन कार्तिक सैनी एनएससी विशेषज्ञ व डॉक्टर व रूहानी महाजन व डॉक्टर रिशु महाजन की सर्जरी टीम ने मिलकर राम सिंह के कुल्हों का ऑपरेशन करने में सफलता प्राप्त की।

नुरपुर के सिविल अस्पताल में सर्जरी टीम के इस कदम की तारीफ करते हुए लोगों ने बताया कि पहली बार ऐसे जटिल ऑपरेशन से प्रदेश में नूरपुर के सिविल अस्पताल ने अपना रुतबा मेडिकल अधीक्षक नीरजा गुप्ता की शिरकत में गौरवमय किया है। इस मामले में अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नीरजा गुप्ता द्वारा उक्त जटिल ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए बताया गया कि आयुष्मान कार्ड धारक के ऑपरेशन निःशुल्क किये जाते है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।