हिमाचलः सेना के पूर्व सैनिक से हुई लाखों की ठगी, मामला दर्ज

Himachal: Ex-serviceman cheated of lakhs, case registered
हिमाचलः सेना के पूर्व सैनिक से हुई लाखों की ठगी, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर (Hamirpur) की ग्राम पंचायत पट्टा के तहत आने वाले लडवीं गांव के पूर्व सैनिक से 3,15,000 की ठगी की गई है। शातिर ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया। फोन कॉल के माध्यम से ठग ने बताया कि वह उनकी भांजी का पति बोल रहा है।

उसने बताया कि उसकी माता बीमार है व गंभीर स्थिति में है। फ्रॉड कॉल करने वालेे व्यक्ति ने बैंक के खाते में 9 लाख रूपए ट्रांसफर करने की बात कही। वहीं मुंबई से भी व्यक्ति को फोन आया कि आपके खाते में 9 लाख रूपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं। ठग ने व्यक्ति को कहा कि वह उसके द्वारा बताए गए अकाउंट नंबर में पैसा ट्रांसफर कर दे और 9 लाख रूपए बाद में उनके खाते में आ जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः लंबित राजस्व मामलों का शीघ्र हो निपटाराः डीसी


व्यक्ति उसके झांसे में आ गया तथा उसके बताए गए खाते में 3,15,000 ट्रांसफर कर दी गई। पैसा ट्रांसफर होने के बाद व्यक्ति को किसी तरह की कोई कॉल नहीं आई। ऐसे में वह समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। बाद में मामला साइबरक्राइम मंडी को भेजा गया।

साइबर क्राइम मंडी की तरफ से अब मामला जांच के लिए भोरंज पुलिस थाना को भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।