हिमाचल: सदर थाना हमीरपुर में हरीश गुलेरिया ने संभाला SHO का कार्यभार

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ. की पदोन्नती होने के बाद नए एस.एच.ओ. हरीश गुलेरिया ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया है। अवाहदेवी के साथ लगते डरवाड़ गांव के निवासी हरीश गुलेरिया इससे पहले ऊना में वर्ष 2016-19 तक विजीलैंस विभाग में रहे उसके बाद वर्ष 2019-22 तक कांगड़ा जिला के डमटाल में बतौर एस.एच.ओ. सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2022 में दोबारा से विजीलैंस विभाग ऊना में कार्यरत थे।

अब उन्हें हमीरपुर थाना प्रभारी के पद पर नियुक्ति मिली है। हरीश गुलेरिया ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि सबसे पहली उनकी प्राथमिकता चिट्टे के मुख्य आरोपी है उनकी प्रापर्टी को फ्रीज करना है। इसके अलावा नशे को रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया जाएगा, क्योंकि इसके लिए लोगों का सहयोग बहुत आवश्यक है।

नशे को रोकने के लिए बच्चों के माता-पिता व आम लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि नशे के अलावा प्रवासियों का पंजीकरण करने के लिए विशेष अभियान शुरू करेंगे, क्योंकि पंजीकरण न करने के कारण प्रवासियों का पता लगाने में मुश्किल होती है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: चंबा मनोहर हत्याकांड के खिलाफ शिमला में विश्व हिंदू परिषद का विरोध प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि लोगों भी प्रवासियों के पंजीकरण को लेकर गंभीर होना चाहिए वहीं पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी है कि अपनी पंचायत में रह रहे प्रवासियों के पंजीकरण के बारे में लोगों से पूछे। उन्होंने कहा कि कई प्रवासी चोरियां या अन्य वारदातों में शामिल होते हैं, लेकिन बिना पंजीकरण के प्रवासियों को पकडऩा पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता है। इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार प्रवासियों के पंजीकरण करवाने को लेकर समय-समय पर अधिसूचना जारी की जाती है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।