हिमाचल: चंबा मनोहर हत्याकांड के खिलाफ शिमला में विश्व हिंदू परिषद का विरोध प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। शिमला

चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच एनआईए से कराकर दोषियों को फांसी की सजा की मांग सरकार से की है। इस मौके पर परिषद के लोगों ने उग्र नारेबाजी की और प्रदेश सरकार से इस मामले में एनआईए की जांच कराने की मांग दोहराई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में सीपीआर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

विश्व हिंदू परिषद हिमाचल की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष ने कहा कि चंबा के सलूनी में मनोहर की हत्या और उसके 8 टुकड़े करना शर्मनाक हैं। विश्व हिंदी परिषद अपील करता है कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और अपराधी के पूरे परिवार को फांसी के फंदे में लटकाया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे हिंदू आबादी से अपील करते हैं कि वे आगे आएं और ईंट का जवाब पत्थर से दें।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।