हिमाचलः चरस तस्करी में तीन को लगी हथकड़ी

शिमला दो जगहों से 580 ग्राम चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में नशे का करोबार लगतार बढ़ता ही जा रहा है। मैदानों से लेकर पहाड़ों तक नशे कारोबारियों का नेटवर्क बना हुआ है, जिससे नशे की तस्‍करी लगातार बढ़ती जा रही है। नशा माफिया युवाओं को अपने चंगुल में लगातार फंसा रहे हैं। पुलिस की कोशिशों के बावजूद नशा माफ‍िया तस्‍करी से बाज नहीं आ रहा है। पुलिस ने नशा माफ‍िया पर लगाम कसने के लिए विशेष जांच दल बनाए हैं, जो तस्‍करों की धरपकड़ कर रहे हैं। शिमला पुलिस ने दो मामलों में 580 ग्राम चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

पहला मामला छोटा शिमला थाना का है। अजाम पुत्र अजीम निवासी मोहम्मद मुगलपुरा सहासपुर अहतमाली बिजनौर उत्तर प्रदेश कुसुम्पटी में हेयर सैलून की दुकान में काम करता है। पुलिस ने गश्त के दौरान उसे तलाशी लेने के लिए रोका। पुलिस को उसके पास 369 ग्राम चरस बरामद हुई है। दूसरा मामला सुन्नी थाना का है। पुलिस ने 220 ग्राम चरस के साथ आरोपित सतीश कुमार निवासी जाठोट डाकघर नवगांव व मनीष कुमार निवासी गांव छिब्बर डाकघर गंगूघाट तहसील अर्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।